Congress Vs BJP: कांग्रेस के एक ट्वीट से विवाद हुआ गहरा, तेजस्वी सूर्या ने भी किया पलटवार

Congress Vs BJP: कांग्रेस के एक ट्वीट से विवाद हुआ गहरा, तेजस्वी सूर्या ने भी किया पलटवार

आज सुबह कांग्रेस (Congress) ने ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट (Tweet) किया जिससे विवाद गहरा गया। वहीं बीजेपी (BJP) सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने भी पलटवार किया। आपको बता दें, कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस (BJP-RSS) द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना। कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। #भारत जोड़ी यात्रा"। साथ ही जलती खाकी निकर के निचे "जाने के लिए 145 दिन और"। 

बीजेपी (BJP) सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने उसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, "यह तस्वीर कांग्रेस की राजनीति का प्रतीक है - देश में आग जलाने की। अतीत में उन्होंने जो आग जलाई थी, उसने उन्हें भारत के अधिकांश हिस्सों में जला दिया है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बचे हुए अंगारे भी जल्द ही जलकर राख हो जाएंगे। इस ट्वीट को सेव करें।" तेजस्वी सूर्या ने लिखा, "1984 में कांग्रेस की आग ने दिल्ली को जला दिया। इसके पारिस्थितिकी तंत्र ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया था। उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने' के साथ, कांग्रेस संवैधानिक साधनों में विश्वास के साथ राजनीतिक दल नहीं रह गई है।" 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा, "नफरत की आग जलाने वालों, कट्टरता और पूर्वाग्रह की आग जलाने वालों को कुछ चीजों को उसी सिक्के के रूप में वापस लेने के लिए तैयार रहना चाहिए।" जयराम रमेश ने कहा, "अगर मैं उस तरीके की गणना करूं, जिसमें भाजपा (BJP) और उसके साथियों ने नफरत, पूर्वाग्रह, झूठ और झूठ को हवा दी है... आरएसएस (RSS) और भाजपा की तरह कांग्रेस को आक्रामक प्रतिक्रिया देने की आदत नहीं है लेकिन जब कांग्रेस आक्रामक हो जाती है, तो वे पीछे हट जाते हैं।"

हेमलता बिष्ट